खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

गढ़िया रंगीन पुलिस ने तमंचे के साथ युवक गिफ्तार कर भेजा जेल

गढ़िया रंगीन पुलिस ने तमंचे के साथ युवक गिफ्तार कर भेजा जेल 



 चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह

शाहजहांपुर  अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है उसके पास दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अनुक्रम में गढ़िया रंगीन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की गई आज गश्त के दौरान एस आई महिपाल सिंह कॉन्स्टेबल मोहम्मद याकूब कॉन्स्टेबल परीक्षित तेवतिया ने आज क्षेत्र के सिमरा तिराहे पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा वह पुलिस को देख कर भाग खड़ा हुआ शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास एक नाजायज तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए हैं पकड़े गए युवक ने अपना नाम आजम खां पुत्र लंकुश निवासी  धारम गोटिया  थाना गढ़िया रंगीन बताया ।



पुलिस ने उसका मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया है।