गढ़िया रंगीन करंट लगने से 5 साल की किशोर की मौत परिवार में मचा कोहराम
करंट लगने से 5 साल की किशोर की मौत परिवार में मचा कोहराम
चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव में कोहराम मच गया जब 5 साल के बच्चे करंट लगने से मौत हो गई
आपको बता दें कि गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव टाटराबाद में जब हड़कंप मच गया जब गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे 5 साल के किशोर की करंट से जान चली गई हादसा उस वक्त हुआ जब शार्ट सर्किट होने के कारण बिजली का तार जमीन पर गिर गया खेलते खेलते किशोर तार के पास जा पहुंचा और बिजली चलित तार ने किशोर को अपनी चपेट में ले लिया जब तक घर की बिजली काटी गई तब तक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई तभी ग्रामीणों ने घटना की सारी जानकारी हल्का लेखपाल व अन्य संबंधित अधिकारियों को दी तभी घटना की सूचना पाकर मौके पर हल्का लेखपाल व कानूनगो पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी ली मृतक किशोर दो जुड़वा भाई है जिसमें वह छोटा था तथा उसके परिवार में एक बड़ी बहन व माता पिता हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है
बताया गया है टाटराबाद निवासी हरिशंकर का 5 वर्षीय पुत्र लखन घर में खेल रहा था तथा हरिशंकर अपनी दुकान पर बैठा व हरिशंकर की पत्नी जूली और उसकी पुत्री प्रियांशी घर के काम काजो में लगी हुई थी तभी घर में लगे बिजली के तारों में से एक बिजली का तार शार्ट सर्किट से अचानक टूट कर जमीन पर गिर गया तभी लखन खेलते खेलते तार के पास पहुंच गया बिजली प्रवाहित होते हुए तार ने लखन को अपनी चपेट में ले लिया जैसे ही लखन को बिजली का करंट लगा तभी लखन की चीख पड़ी चीख सुनकर लखन की मां जूली पिता हरिशंकर व बहन प्रियांशी आ गई जिनकी लखन को देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई लखन का पिता हरिशंकर बिजली के तार को खींचने गया तब तक लखन ने दम तोड़ दिया जिससे घर में कोहराम मच गया लखन की मौत से मा जुली बहन प्रियांशी व पिता हरिशंकर का रो रो कर बुरा हाल है करंट लगने से किशोर की मौत की खबर गांव में फैल गई और गांव के लोगो की घर में भीड़ इकट्ठी हो गई तभी ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल व आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी तभी सूचना पाकर लेखपाल व कानूनगो गांव पहुंचे जिन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली
Post a Comment