शाहजहांपुर बकरी चराने गई दो किशोरियों को करंट लगने से झुलसी एक की मौके पर ही मौत दूसरी की हालत गंभीर
बकरी चराने गई दो किशोरियों को करंट लगने से झुलसी एक की मौके पर ही मौत दूसरी की हालत गंभीर के
चीफ एडिटर राघवेन्द्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के गांव निकोरा में दो बच्चियां बकरी चराने गई थी 11,000 हाईटेंशन लाइन के तार लाइन के पास में खड़े गूलर के पेड़ में तार टच हो रहे थे बच्चियों ने जैसे ही गूलर के पेड़ को छुआ तभी करंट लगने से दोनों बच्चियां झुलस गई
जानकारी पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाने लगे तभी 14 वर्षीय विनीता पुत्री राम लड़ाई ते ने इलाज को ले जाते समय दम तोड़ दिया और रामनिवास की 15 वर्षीय पुत्री साधना की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
Post a Comment