ग्राम पंचायत में घोटाले में झूठी आख्या लगाने पर कोर्ट में मांगेगे जबाब
ग्राम पंचायत में घोटाले में झूठी आख्या लगाने पर कोर्ट में मांगेगे जबाब
MD REETU THAKUR
शाहजहांपुर के विकासखंड जैतीपुर की ग्राम पंचायत खमरिया मे सामुदायिक शौचालय एवं आवास योजना के नाम पर घोटाले में झूठी आख्या लगाने पर कोर्ट से जवाब मांगेंगे राघवेन्द्र प्रताप
श्री रामकृष्ण संघ के के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई के माध्यम से ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय में सफाई के नाम पर घोटाला और प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगों को छोड़ पक्के मकान वालों को आवास देने वाले प्रधान एवं सचिव की शिकायत की थी जिसमें ग्राम विकास अधिकारी द्वारा रिपोर्ट आख्या लगाई गई के पात्र लोगों को ही आवाज दिए जा रहे हैं जबकि पक्के मकान और दो पहिया वाहन बालों को आवास दिए जा रहे हैं साथ ही सामुदायिक शौचालय में सफाई का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है गौर करने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ न ही सामुदायिक शौचालय चालू हुआ है लेकिन ग्राम विकास अधिकारी अधूरे सामुदायिक शौचालय की सफाई बता रहे हैं
Post a Comment