बदायूं शराब के ठेके पर काम करने वाले सेलमैन को मारी गोली हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
शराब के ठेके पर काम करने वाले सेलमैन को मारी गोली हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
CHIEF EDITOR RAGHVENDR PRATAP SINGH
MD REETU RAGHVENDR SINGH
बदायूं की हजरतपुर थाना क्षेत्र के लालपुर खादर में शराब के ठेके पर काम करने वाले सेलमैन को रात के अंधेरे में गोली मार दी ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से उसे हजरतपुर पहुंचाया जहां से पुलिस ने उपचार के लिए दिया
हजरतपुर क्षेत्र के गांव लालपुर खादर में सरकारी ठेके पर राजेश सेलमैन के रूप में कार्य करता है है शनिवार रात्रि में उसे किसी ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो हो गया और जमीन पर गिर पड़ा मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे ट्रैक्टरों की मदद से हजरत पुर पहुंचाया जहां से हजरत पुर पुलिस ने उसे उपचार हेतु भेज दिया है
Post a Comment