रेलवे में 223 पदों पर भर्ती पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय से अधिसूचना जारी
रेलवे में 223 पदों पर भर्ती पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय से अधिसूचना जारी
Chief Editor Raghavandr Pratap Singh
उत्तर प्रदेश रेलवे अपने लखनऊ और इज्जतनगर रेल मंडल के समपार फाटकों पर 323 गेटमैन की तैनाती करेगा। रेलवे यह भर्ती संविदा के आधार पर करेगा। रेलवे भर्ती सेल गोरखपुर ने भर्ती की अधिसूचना वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर जारी हो गयी है। रेलवे की वेबसाइट पर अधिसूचना का विस्तृत विवरण व लिंक उपलब्ध कराया गया है। पूर्व सैनिक इस वेबसाइट पर 20 जनवरी शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है । शैक्षिक योग्यता मैट्रीकुलेषन अथवा समकक्ष है, जबकि अभ्यर्थी पूर्व सैनिक की अधिकतम आयु सीमा एक जुलाई 2022 को 65 वर्ष रखी गयी है।
चयनित भूतपूर्व सैनिक पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर व लखनऊ मंडल स्थित समपार फाटकों पर नियुक्त किये जाएंगे। भूतपूर्व सैनिकों के चयन का आधार उनकी सैन्य सेवा की अवधि होगी। आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के उपरान्त प्रथम दृष्टया पात्र पाये गये भूतपूर्व सैनिकों को उनकी सेवा की अवधि के क्रम में संबंधित रेल मंडल दस्तावेज की जांच करेंगे। इसके बाद ए-3 श्रेणी में चिकित्सकीय परीक्षण और प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायेगा। रेलवे इस आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व पर्याप्त संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हो जाने की स्थिति में इसे बन्द किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थी को आवेदन पत्र की प्रिंट आउट निकालकर उसे सत्यापन के लिए अपने साथ लाना होगा। भूतपूर्व सैनिक को आनलाइन आवेदन करने मेें कोई तकनीकी कठिनाई हो तो वह chairmanrrcner@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
Post a Comment