खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

संदीप हत्याकांड के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा हमें कानून पर पूरा भरोसा - साक्षी महाराज

संदीप हत्याकांड के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा हमें कानून पर पूरा भरोसा - साक्षी महाराज


Chief Editor Raghavandr Pratap Singh 

उन्नाव भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज एटा के अलीगंज पहुंचे जहां सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की त्रयोदशी संस्कार में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की भाजपा सांसद ने कहा कि अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उन्हें सात पुस्ते याद रखेंगे भाजपा सांसद ने कहा कि संदीप गुप्ता की हत्या करने वालों को पुलिस ढूंढ कर जल्द गिरफ्तार करेगी और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी मुझे देश के कानून पर विश्वास है संदीप हमेशा ही समाज सेवा में लगे रहते थे वह मेरा शिष्य था जब भी मैं एटा आया मुझसे मिलने जरूर आया

सांसद ने कहा कि भवान के यहां यहां से बड़ी अदालत है जहां इंसाफ जरूर मिलेगा अपराधियों को क्षमा नहीं किया जाता है उन्होंने बताया कि संदीप हत्याकांड की जानकारी मिलते ही डीआईजी से लेकर डीजीपी तक बात की जल्दी ही सभी अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे साक्षी महाराज ने कहा कि अपराधी किसी भी बिल में छिपे हो निकालकर जेल की सलाखों में पहुंचा जाएगा