दलित नाबालिक से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने ताऊ समेत परिवार के ही पांच लोगों का हुआ DNA सैंपल
दलित नाबालिक से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पिता ताऊ समेत परिवार के ही पांच लोगों का हुआ DNA सैंपल
Chief Editor Raghavandr Pratap Singh
कानपुर जनपद के ककबन थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पिता के बाद अब ताऊ समेत परिवार के ही पांच लोगों का डीएनए सैंपल लिया गया है। इसके साथ ही आरोप लेखपाल समेत तीन अन्य के डीएनए सैंपल हुए हैं। प्रधान समेत अन्य संदिग्धों के अभी सैंपल होना बाकी हैं।
ककवन थानाक्षेत्र के गांव में नाबालिग से गैंगरेप हुआ था। मामले में लेखपाल रंजीत और गांव के करन समेत चार के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज हुई थी। पीड़िता की प्री-म्च्योर डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। मामले में ककवन पुलिस ने लेखपाल रंजीत और करन को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इसके बाद उसके पिता समेत तीन चचेरे भाइयों का डीएनए सैंपल हुआ। अब मामले में ताऊ और परिवार के एक अन्य व्यक्ति समेत आठ लोगों का डीएनए सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा चुका है। करीब एक महीने में रिपोर्ट आने की संभावना है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि आखिर एफआईआर में दर्ज दो अज्ञात आरोपी कौन हैं। जबकि एक्सपर्ट की मानें तो किसी एक व्यक्ति का ही डीएनए बच्चे से मैच करेगा, लेकिन इससे जांच की सही दिशा तय होगी और ठोस आधार पर पुलिस मामले में आगे की जांच कर सकेगी।
गांव में तरह-तरह की चर्चा
ककवन थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच और गांव वालों से पूछताछ में पिता के बाद ताऊ समेत परिवार के चार लोग संदेह के घेरे में आए हैं। इसके चलते इन सभी की डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद साफ हो सकेगा कि बच्ची से दुष्कर्म में किसकी भूमिका है। गांव के प्रधान समेत अन्य संदिग्धों का डीएनए सैंपल भी जांच के लिए लिया जाएगा।
सच्चाई सामने लाने की कोशिश
सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया कि नाबालिग से गैंगरेप का गंभीर अपराध है। मामले में संदिग्ध परिवार के साथ ही गांव के अन्य लोगों की भी डीएनए जांच कराई जा रही है। इससे साफ हो जाएगा कि नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसके गर्भवती होने से उसकी कोख में किसका बच्चा पल रहा था। हांलाकि जच्चा-बच्चा की मौत हो चुकी है। लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान भ्रूण का डीएनए सैंपल लिया गया है। उसके डीएनए का आरोपियों के डीएनए से मिलान कराया जाएगा।
Post a Comment