खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

शाहजहांपुर कार की टक्कर से बाइक पर बैठी महिला की मौत बेटा घायल

कार की टक्कर से बाइक पर बैठी महिला की मौत बेटा घायल


Chief Editor Raghavandr Pratap Singh 

शाहजहांपुर। लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के शंकरपुर चौराहा के पास शनिवार की शाम करीब चार बजे कार की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठी चंद्रावती (50) और बेटा परशुराम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चंद्रावती को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

थाना पुवायां क्षेत्र के गांव आवां दुगैया निवासी चंद्रावती अपने बेटे परशुराम के साथ बाइक से लखीमपुर खीरी थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव हुन्ना नारायणपुर निवासी दामाद ईश्वर के घर जा रही थीं। इसी क्षेत्र के शंकरपुर चौराहा के पास बोलेरो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें चंद्रावती और उनका बेटा परशुराम घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराया।


हालत गंभीर होने पर चंद्रावती को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां रात करीब आठ बजे चंद्रावती की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल परशुराम का इलाज किया जा रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।