खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

भू माफियाओं के हौसले बुलंद जमीन पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने बाली महिला उसके पुत्र को पीटा

भू माफियाओं के हौसले बुलंद जमीन पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने बाली महिला उसके पुत्र को पीटा


CHIEF EDITOR RAGHVENDR PRATAP SINGH

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में मोघटिया रोड स्थित जमीन के विवाद में माफिया ने अन्य लोगों के साथ महिला व उसके पुत्र से जमकर मारपीट की जिसमें उन लोगों के गंभीर चोटें लगी

आपको बता दें कि गढ़िया रंगीन निवासी रामचंद्र ने पूर्व में अपनी जमीन अजय मिश्रा अंजू को 3 बीघा जमीन बेची थी लेकिन अंजुम उसका साडे 4 1/2 बीघे जमीन पर कब्जा कर रहे हैं रामचंद्र अपने घर पर नहीं था तभी अजय मिश्रा और अंजू संजय मिश्रा संजू अन्य लोगों के साथ जमीन पर निर्माण कराने लगे रामचंद्र की पत्नी व एक पुत्र ने इस बात का विरोध किया तो उक्त कई लोगों ने रामचंद्र की पत्नी और 1 पुत्र से मारपीट की जिसमें उन लोगों की काफी चोटें लगी जिसके बाद अजय मिश्रा उसके पुत्र को बांधकर गाड़ी में डाल ले गए और और अपने घर ले जाकर भी पीटा बाद में थाने ले गए पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर दोनों पक्षों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है