शौचालय न मिलने के कारण खुले में शौच के लिए मजबूर प्रधान मांग रहा रिश्वत
CHIEF EDITOR RAGHVENDR PRATAP SINGH
शाहजहांपुर के विकासखंड जैतीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनोरा रामपुरा के गांव सुनौरा के हाल बेहाल है यहां पर विकास के नाम से कोई भी कार्य नहीं हुआ है लोगों का मानना है कि ग्राम प्रधान अपने कुछ खास लोगों को ही देख पाते हैं बाकी उन्हें कोई भी नहीं दिखता गांव के लोगों ने आम रास्ते एवं आवास व शौचालय के लिए भी ग्राम प्रधान से बात की तो ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को गाली देकर भगा दिया कहा कि तुम लोग हमें वोट नहीं किया है हम कोई भी कार्य नहीं कराएंगे तुम्हें जो करना है वह कर लो हमारी पहुंच ऊपर तक है
- एक तरफ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत को स्वच्छ बनाया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ ग्राम सुनौरा की महिलाएं खुले में शौच के लिए मजबूर हैं क्योंकि यहां के ग्राम प्रधान ने एक भी शौचालय नहीं बनवाया है साथ ही ग्राम पंचायत में बना है सामुदायिक शौचालय को भी ग्राम प्रधान ने अपने खास व्यक्ति को सौंप दिया है साथ ही ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कार्य भी अधूरा है
सुनौरा गांव की महिलाओं ने बताया है कि उन लोगों ने प्रधान से कई बार कहा कि गांव में शौचालय बना दो खुले में शौच करने में काफी दिक्कत होती है लेकिन ग्राम प्रधान ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है गांव में गरीब और मजदूर लोग भी झोपड़ी डालकर गुजर-बसर कर रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान को सिर्फ अपने मिलने वाले ही दिखते हैं जिनका पक्का मकान होने के बाद भी ग्राम प्रधान उन्हें आवास दे रहे हैं लेकिन जो पात्र हैं उन्हें सरकारी योजना से दूर रखा गया है
गांव की महिलाओं ने बताया है कि बच्चों के लिए एवं गर्भवती धात्री महिलाओं के लिए सरकार द्वारा पुष्टाहार दिया जा रहा है लेकिन ग्राम सुनौरा में आंगनवाड़ी कार्यकत्री सिर्फ कागजों में ही पोषाहार वितरण कर रही है महिलाओं ने इस बात की शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई
Post a Comment