दुबरी में बच्चों के संक्रामक रोगों से रोकथाम के लिए, आवादा फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
दुबरी में बच्चों के संक्रामक रोगों से रोकथाम के लिए, आवादा फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
रिपोर्ट : रीतेश चौहान
म्याऊं स्वास्थ चिकित्सक की टीम गावों में जाकर लोगों की संक्रामक बीमारियों का निशुल्क जांच एवम दवाइयां उपलब्ध कराई। Avaada फाउंडेशन की इस पहल से जमालपुर गांव के लगभग 200 लोग था दुबरी हसौरा में 150 लोग लाभवन्नित हुए। डॉक्टर छवि अंकिता अवादा फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर, अवादा फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि आवादा,फाउंडेशन, अवादा एनर्जी की एक समाज कल्याण इकाई है, जो कि भारत की एक अग्रणी ऊर्जा उत्पादन कंपनी है। फाउंडेशन विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
आवादा फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत मित्तल की यह धारणा है कि प्रत्येक मनुष्य अच्छे कार्यों के द्वारा समाज माता पिता समुदाय के ऋणों को चुका कर निर्वाण प्राप्त कर सकता है।फाउंडेशन ने पूर्व में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 500 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए थे,अवादा फाउंडेशन की इस पहल से दोनों गांव के लोग बहुत खुश है और इस पहल की सराहना की
जमालपुर प्रधान नन्दू सिंह फौजी ने इस कार्यक्रम सफल कराने के लिए अहम भूमिका निभाई एवं आवाडा फाउंडेशन की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम कराये जाने पर ज़ोर दिया।
इस मौके पर डा. शबूर खान, डा. खदीजा के साथ उनके पैरामेडिकल स्टाफ भी रहे। दोनों गांव की आशा अवादा फाउंडेशन से सोबित ठाकुर रिजोला, गौरव राय, तनिश ठाकुर अंकित शुक्ला आदि स्टॉफ मौजूद रहे।
Post a Comment