पुष्टाहार न मिलने पर महिलाओं में आक्रोश आंगनबाड़ी की कार्रवाई की मांग
आपको बता दें कि सनोरा निवासी महिलाओं ने बताया है कि गांव में कभी भी पुष्टाहार नहीं बांटा गया है महिलाओं ने इसकी शिकायत आंगनबाड़ी से की तो आंगनबाड़ी ने कहा कि तुम्हें जो करना है वह कर लीजिए हमारी पहुंच ऊपर तक है हम पुष्टाहार नहीं देंगे ग्राम सनोरा की सभी महिलाओं ने इकट्ठा होकर आंगनबाड़ी एवं समूह दोनों पर कार्रवाई की मांग की है
पुष्टाहार न मिलने पर महिलाओं में रोष आंगनवाड़ी नहीं दे रही पुष्टाहार
क्षेत्र के ग्राम पंचायत खमरिया में आंगनबाड़ी द्वारा पुष्टाहार न देने पर महिलाओं में रोष है महिलाओं का कहना है कि आंगनबाड़ी बस कुछ ही महिलाओं एवं बच्चों को पुष्टाहार देते हैं सभी को पुष्टाहार देने के लिए लाइन में लगाए रहती है बाद में यह कह देती है कि अब पुस्टाहार खत्म हो गया है तुम्हें अगले महीने जबकि कई महिलाओं एवं बच्चों को दोगुना भी दे दिया जाता है महिलाओं ने जब इसकी बात की तो आंगनवाड़ी का कहना है कि ऊपर से 30 बच्चों एवं महिलाओं के लिए ही आता है लेकिन यहां पर 90 लोगों को देना पड़ता है जिससे 3 महीने में ही नंबर आएगा लेना है तो लो नहीं लेना है तो भाग जाओ योगी सरकार में आंगनबाड़ी एवं उच्च अधिकारियों की धांधली पर रोक नहीं लग रही है
Post a Comment