खबर से असर तक हम हे आपके साथ






 

पुष्टाहार न मिलने पर महिलाओं में आक्रोश आंगनबाड़ी की कार्रवाई की मांग

Chief editor Raghvendr pratap singh


शाहजहांपुर गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के ग्राम सुनौरा में पुष्टाहार नहीं मिल रहा है आंगनवाड़ी एवं समूह दोनों मिलकर गर्भवती धात्री एवं बच्चों को दिए जाने वाले पोस्टहार को ब्लैक में ही बेच लेती हैं ऐसे में महिलाओं ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई

आपको बता दें कि सनोरा निवासी महिलाओं ने बताया है कि गांव में कभी भी पुष्टाहार नहीं बांटा गया है महिलाओं ने इसकी शिकायत आंगनबाड़ी से की तो आंगनबाड़ी ने कहा कि तुम्हें जो करना है वह कर लीजिए हमारी पहुंच ऊपर तक है हम पुष्टाहार नहीं देंगे ग्राम सनोरा की सभी महिलाओं ने इकट्ठा होकर आंगनबाड़ी एवं समूह दोनों पर कार्रवाई की मांग की है

पुष्टाहार न मिलने पर महिलाओं में रोष आंगनवाड़ी नहीं दे रही पुष्टाहार


क्षेत्र के ग्राम पंचायत खमरिया में आंगनबाड़ी द्वारा पुष्टाहार न देने पर महिलाओं में रोष है महिलाओं का कहना है कि आंगनबाड़ी बस कुछ ही महिलाओं एवं बच्चों को पुष्टाहार देते हैं सभी को पुष्टाहार देने के लिए लाइन में लगाए रहती है बाद में यह कह देती है कि अब पुस्टाहार खत्म हो गया है तुम्हें अगले महीने जबकि कई महिलाओं एवं बच्चों को दोगुना भी दे दिया जाता है महिलाओं ने जब इसकी बात की तो आंगनवाड़ी का कहना है कि ऊपर से 30 बच्चों एवं महिलाओं के लिए ही आता है लेकिन यहां पर 90 लोगों को देना पड़ता है जिससे 3 महीने में ही नंबर आएगा लेना है तो लो नहीं लेना है तो भाग जाओ योगी सरकार में आंगनबाड़ी एवं उच्च अधिकारियों की धांधली पर रोक नहीं लग रही है