फूट डालो राज करो की नीति का इतिहास दोराह रही कांग्रेस : हीरा चौहान
कांग्रेस की जाति मतगणना पर भारतीय हिन्दू सरकार के मुख्य संरक्षक हीरा चौहान ने कहा कांग्रेस तो फूट डालो राज करो जैसी अंग्रेजों की नीति को दोराहा रही है जो हिंदुओं को जाति में बांट रही है जिस समय अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी भारत आई थी उसे समय अंग्रेजों ने भारत को जातियों में बांटने का कार्य किया था श्री चौहान ने कहा है कि सनातन में कोई भी जाती नहीं है सनातन में वर्ण व्यवस्था है वह भी कर्म के आधार पर है राहुल गांधी और कांग्रेसी मानसिकता रखने वाले काले अंग्रेज सनातन को मिटाने में लगे हैं उन्होंने कहा है भारत में लंबे समय से कांग्रेस की सरकार ने राज किया है और जितना शोषण जाति विशेष को लेकर कांग्रेस के समय की सरकार ने किया वह किसी से छिपा नहीं है वहीं उन्होंने रोजगार व अन्य सुविधाओं पर भी कहा कि जाति विशेष से कोई छीन नहीं रहा है यह केंद्र सरकार व राज्य सरकार के रोस्टर के हिसाब से आज भी हो रहा है कांग्रेस की हिंदुओं को आपस में लड़ाने व जाति विशेष में बांटने की मनसा साफ नजर आ रही है जिससे बह राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। वहीं भारतीय हिन्दू सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हाल ही में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच हुए आतंकी हमले के पक्ष में जहां भारत इजराइल के साथ खड़ा है वहीं विपक्षी दल INDIA फिलिस्तीन के साथ खड़ा है विपक्षी दल का फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना ही यह दर्शाता है कि यह भारत के साथ नहीं बल्कि आतंकवाद के साथ है इसमें देश की विचारधारा से विपरीत कार्य करना या समर्थन करना अपने आप में विरोधाभास प्रकट करता है । श्री चौहान ने बताया कि भारत का डंका पूरे विश्व में बजता है । यह वह भारत है जिसे आज पूरा विश्व सम्मान भरी नजर से देखता है । अफसोस तब होता है जब भारत में रहने वाले ही भारत को दुश्मन की नजर से देखते हैं वो भी केवल अपना हित साधने के लिए । उन्होंने आह्वान किया है कि भारतीय हिंदू सरकार भारत देश एवं इजरायल के साथ खड़ी है। उन्होंने सभी हिन्दुओं से अनुरोध किया है कि इनके झांसे में न आए यह सिर्फ अपनी कुर्सी और लूट के साधन ढूंढ रहे हैं चाहे देश के साथ गद्दारी ही क्यों न करनी पड़े ।
Post a Comment